131
बच्चे का-सा ईमान 
 1 ज़ियारत का गीत। 
ऐ रब, न मेरा दिल घमंडी है, न मेरी आँखें मग़रूर हैं। जो बातें इतनी अज़ीम और हैरानकुन हैं कि मैं उनसे निपट नहीं सकता उन्हें मैं नहीं छेड़ता। 
 2 यक़ीनन मैंने अपनी जान को राहत और सुकून दिलाया है, और अब वह माँ की गोद में बैठे छोटे बच्चे की मानिंद है, हाँ मेरी जान छोटे बच्चे *जिस बच्चे ने माँ का दूध पीना छोड़ दिया है।  की मानिंद है। 
 3 ऐ इसराईल, अब से अबद तक रब के इंतज़ार में रह!